Thursday April 25, 2024

Registration Login Contact

B

Hindi News / भारत / न्यूज़

Badminton Asia Team Championships: भारतीय महिला टीम ने फाइनल में रचा इतिहास,थाईलैंड को 3-2 से दी मत..।

Advertisement
19 Feb 2024 || Archana Kumari
73
Advertisement

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है, भारत में कल के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में अपनी जीत सुनिश्चित की।बता दे बीते दिन रविवार को मलेशिया से खेले गए फाइनल में भारत ने थाईलैंड को 3 -2 से मत दी और ये क़िताब आपने नाम किया।

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहे थे और भारत ने पहली बार ही किताब भी जीता है।रोमांचक फाइनल में भारत ने थाईलैंड को 3-2 से हराकर अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। पीवी सिंधू के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम के युवा और तेजतर्रार समूह ने थाईलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और दो बार की कांस्य पदक विजेता थाईलैंड के खिलाफ जीत हासिल की।